मड़ावरा में कुंए में डूबकर मासूम की मौत: बच्चों के साथ खेलते वक्त हुई घटना, माता - पिता बाहर मजदूरी के लिए गए

 

मड़ावरा गिरार थाना क्षेत्र के ग्राम झांकर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेलते वक्त एक 8 साल का बच्चा कुंए में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, विक्रम अहिरवार का 8 वर्षीय इकलौता बेटा बादल बुधवार शाम को घर से करीब 300 मीटर दूर परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच खेलते - खेलते पास में स्थित एक कुंए में जा गिरा। बच्चों ने जैसे ही बादल को गिरता हुआ देखा तो चिल्ला उठे। इसके बाद दौड़कर घर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। आनन - फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को जैसे - तैसे कुंए के पानी से बाहर निकला। इसके तुरंत बाद प्राइवेट वाहन से मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया

सूचना पर प्रभारी तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव राजस्व विभाग की टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। साथ ही आपदा राहत कोष से परिवार को जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस ने आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताया गया मृतक बादल अहिरवार दो बहनों में दूसरे नंबर का था। माता - पिता करीब डेढ़ माह पहले बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। बादल अपनी दादी के साथ रहकर गांव के ही सरकारी स्कूल में 2वीं कक्षा में अध्यनरत था। घटना के बाद से परिवार और रिश्तेदारों में कोहरा छाया हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post